![](https://primepunjab.com/home/wp-content/uploads/2023/12/HMV-1024x683.jpg)
जालन्धर-मनवीर सिंह वालिया
हंस राज महिला महाविद्यालय के एन.एस.एस. विभाग ने प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के दिशा-निर्देश में एन.एस.एस. के सात दिवसीय विशेष कैंप के तीसरे दिन वालंटियर्स ने स्वच्छता अभियान व वोटर जागरूकता अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। गाँव गिलाँ में जाकर सरकारी मिडल स्कूल में बागीचे की सफाई की तथा वहां पेड़ों की पुताई करके स्कूल के उपवन की शोभा बढ़ाई। वालंटियर्स ने गाँववासियों के घरों में जाकर उन्हें मतदान की महत्ता के बारे में जागरूक किया तथा वहां दीवारों पर मतदान जागरूकता संबंधी सुंदर नारे भी लिखे। गांव की आंगनवाड़ी में जाकर वालंटियर्स ने वहां बच्चों को खाने-पीने की चीजें वितरित की। गिलां गांव से वापिस आकर वालंटियर्स ने खाना खाने के बाद कालेज के पंजाबी विरसा प्रांगण की सफाई की। प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. वीना अरोड़ा ने वालंटियर्स को हित्त-चित्त से सेवा कार्य के लिए शाबाशी दी। इस अवसर पर कैंप में डॉ. ज्योति गोगिया, सुश्री हरमनु, डॉ. शैलेन्द्र, डॉ. बलविंदर व श्री परमिंदर भी उपस्थित थे।
More Stories
ਪੁਲਿਸ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਜਲੰਧਰ ਨੇ ਪੁਲਿਸਿੰਗ ਕੁਸ਼ਲਤਾ ਅਤੇ ਪਾਰਦਰਸ਼ਤਾ ਨੂੰ ਵਧਾਉਣ ਲਈ ਪੁਲਿਸ ਸਟੇਸ਼ਨ ਡਿਵੀਜ਼ਨ ਨੰਬਰ 1 ਅਤੇ ਸਦਰ ਜਲੰਧਰ ਦਾ ਅਚਾਨਕ ਨਿਰੀਖਣ ਕੀਤਾ।
अमेरिका से भारतीयों को डिपोर्ट करने का मामला: पंजाब पुलिस की विशेष जांच टीम द्वारा ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ 8 एफआईआरज दर्ज
पंजाब पुलिस ने राज्य की सड़कों को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए सेव लाइफ इंडिया के साथ समझौता