एच.एम.वी. में एनएसएस शिविर का चौथा दिन

जालन्धर-मनवीर सिंह वालियाहं सराज महिला महाविद्यालय के प्रांगण में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के दिशा-निर्देश में चल रहे एन.एस.एस. के सात दिवसीय विशेष कैंप का चौथा दिन नशा मुक्त भारत के प्रयासों को समर्पित रहा। वॉलंटियर्स ने गाँव गिलाँ में नशा मुक्त भारत के लिए रैली निकाली व गाँववासियों को नशे के कुप्रभावों से परिचित करवाया। नशा-मुक्त भारत विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें फाईन आट्र्स विभाग के डॉ. शैलेन्द्र ने निर्णायक की भूमिका निभाई। स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत वॉलंटियर्स ने कॉलेज के ईको पार्क की सफाई की। प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. वीना अरोड़ा ने वॉलंटियर्स को नशे को समाज का अभिशाप बताते हुए युवाओं को इससे कोसों दूर रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कैंप में डॉ. ज्योति गोगिया, सुश्री हरमनु, डॉ. बलविंदर सिंह व श्री परमिंदर सिंह भी मौजूद थे।