
जालन्धर-मनवीर सिंह वालिया
हंसराज महिला महाविद्यालय के प्रांगण में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के दिशा-निर्देश में चल रहे एन.एस.एस. के सात दिवसीय विशेष कैंप का पांचवां दिन क्रिसमस सेलिब्रेशन के साथ व्यतीत हुआ। लाल रंग के कपड़ों, टोपियों में सजे वॉलंटियर्स ने गुब्बारों के साथ खूब मस्ती की। उन्होंने केक काटकर व क्रिसमस गीत गाकर इस दिन को अविस्मरणीय बना दिया। वालंटियर्स ने गाँव गिलां में वृक्षारोपण में भी उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा वहाँ आम, बबूल, जामुन, कढ़ी-पत्ता, ऐलोवेरा इत्यादि पौधे लगाकर पर्यावरण रक्षा में अपना योगदान दिया। कॉलेज में वालंटियर्स ने स्वच्छता अभियान में भाग लेकर विभिन्न स्थलों की सफाई की। प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. वीना अरोड़ा ने वॉलंटियर्स को एनएसएस कैंप लगाने के फायदों की चर्चा करते हुए नि:स्वार्थ भाव से सेवा करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कैंप में डॉ. ज्योति गोगिया, सुश्री हरमनु, डॉ. बलविंदर सिंह व श्री परमिंदर सिंह भी मौजूद थे।
More Stories
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!
कंधारी का नया गाना “9 आउटटा 10” रिलीज़ हुआ – सुनने के लिए तैयार हो जाइए!