![](https://primepunjab.com/home/wp-content/uploads/2023/10/llllllllllllllllllllllllllllllllllllllllllppppppppppppppppp.jpg)
चंडीगढ-प्रााइम पंजाब
साल के आखिरी महीने के आखिरी दिनों में देश में कड़ाके की सर्दी है।मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते नए साल का स्वागत घने कोहरे और बारिश के साथ हो सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से सूबे में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। यह पश्चिमी विक्षोभ कमजोर है, इसलिए प्रभाव ज्यादा नहीं रहेगा।पंजाब में घने कोहरे का कहर जारी है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के लिए पंजाब में घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी दी है। 11 जिलों अमृतसर, तरनतारन, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, मोगा, बठिंडा, लुधियाना, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला के लिए घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया गया है।इन जिलों में दृश्यता काफी कम रही। विभाग ने लोगों को विशेष तौर से वाहन चलाते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी है। वहीं, मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते नए साल का स्वागत घने कोहरे और बारिश के साथ हो सकता है।मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र के निदेशक ने बताया कि पंजाब में अगले चार दिन मौसम शुष्क बना रहेगा। इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के असर सूबे में कुछ जगहों पर हल्की साऐं मध्यम बारिश हो सकती है। यह पश्चिमी विक्षोभ कमजोर है, इसलिए प्रभाव ज्यादा नहीं रहेगा। लोगों को सर्द हवाएं डराने लगी है।
More Stories
इनोसेंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाऊन के छात्रों का जे.ई.ई. मेन्स-1 (जनवरी-2025) में शानदार प्रदर्शन: एकमबीर ने हासिल किए 99.8 एनटीए स्कोर
ਪੁਲਿਸ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਜਲੰਧਰ ਨੇ ਪੁਲਿਸਿੰਗ ਕੁਸ਼ਲਤਾ ਅਤੇ ਪਾਰਦਰਸ਼ਤਾ ਨੂੰ ਵਧਾਉਣ ਲਈ ਪੁਲਿਸ ਸਟੇਸ਼ਨ ਡਿਵੀਜ਼ਨ ਨੰਬਰ 1 ਅਤੇ ਸਦਰ ਜਲੰਧਰ ਦਾ ਅਚਾਨਕ ਨਿਰੀਖਣ ਕੀਤਾ।
अमेरिका से भारतीयों को डिपोर्ट करने का मामला: पंजाब पुलिस की विशेष जांच टीम द्वारा ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ 8 एफआईआरज दर्ज