ग्रांट से स्टेडियम के लिया नया जिम अत्याधुनिक मशीनरी से लैस होगा
जालंधर, 9 जनवरी
क्रिकेटर और आम आदमी पार्टी के सांसद स. हरभजन सिंह ने रायजादा हंसराज बैडमिंटन स्टेडियम में बन रहे जिम के लिए नई आधुनिक मशीनरी खरीदने के लिए अपने एम.पी.एल.एडी. फंड से 15.60 लाख रुपये की ग्रांट दी। इस संबंधी पत्र सांसद हरभजन सिंह ने श्री रितिन खन्ना सचिव डी.बी.ए. को सौंपा। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला बैडमिंटन संघ के सचिव एवं पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी रितिन खन्ना ने बताया कि डी.बी.ए.के पास नई मशीनरी खरीदने के लिए फंड की कमी थी।
इसलिए सांसद हरभजन सिंह से मिलकर ग्रांट की मांग की गई। दरअसल, हरभजन सिंह का हंसराज बैडमिंटन स्टेडियम से पुराना नाता है। अपने करियर के शुरुआती दिनों में वह यहां बैडमिंट…
More Stories
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!
कंधारी का नया गाना “9 आउटटा 10” रिलीज़ हुआ – सुनने के लिए तैयार हो जाइए!