
लुधियाना :प्राइम पंजाब
शहर में चोरों ने पूरी तरह से आतंक मचाया हुआ है। हर दिन चोर कहीं न कहीं किसी वारदात को अंजाम देने में सफल हो ही जाते हैं। इसी दौरान एक चोरी का मामला सामने आया है, गत रात चोरों ने एक ज्वैलरी शॉप को अपना अनिशाना बनाया है। लुधियाना में ताजपुर रोड पर गुरुवार रात करीब 3 बजे चोरों ने धावा बोला तथा चौकीदार को बंधक बना लिया, जिसके बाद 2 चोर एक ज्वेलरी शॉप का शटर तोडक़र अंदर घुसे तो दुधकानदार के मोबाइल पर अलार्म बज गया। दुकानदार दुकान के ऊपर ही परिवार सहित रहता है तथा दुकानदार के शोर मचाते ही चोर मौके से फरार हो गए। दुकानदार का कहना है कि चोर दुकान से डेढ़ किलो चांदी लूट ले गए हैं। घटना दुकान के बाहर लगे सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है तथा पुलिस घटना की जांच कर रही है।
More Stories
jjjjjjjjjjjjjjjjjjjjj
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!