
अमृतसर-प्राइम पंजाब
पंजाब के अमृतसर से एक बड़ी खबर मिली है।अमृतसर के चील मंडी इलाके में देर रात कुछ युवाओं की ओर से एक होटल पर हमला कर दिया गया। उन युवाओं ने होटल के बोर्ड पर फायरिंग की और वहां पर काफी तोड़ फोड़ भी की। हालांकि कोई जानी नुकसान नही हुआ लेकिन उस होटल का काफी नुकसान हो गया। उस होटल के मैनेजर ने बताया की उनकी किसी के साथ कोई रंजिश नही। गोलियां चलने से पूरे क्षेत्र में दहश्त फैल गई। पुलिस मामलेकी जांच कर रही है।
More Stories
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!
कंधारी का नया गाना “9 आउटटा 10” रिलीज़ हुआ – सुनने के लिए तैयार हो जाइए!