एच.एम.वी. की क्विज टीम ने जीती ट्राफी

जालन्धर-मनवीर सिंह वालिया

हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर की क्विज टीम ने श्री गुरु तेग बहादुर यूनिवर्सिटी कालेज सठियाला द्वारा आयोजित इंटर कालेज क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जीतकर कालेज का नाम रोशन किया है। क्विज प्रतियोगिता के 2 राउंड थे – लिखित व मुय राउंड। एचएमवी की टीम में नज्म, अलीशा व पूजा कुमारी शामिल थी। उन्होंने 145 अंक अर्जित करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को सर्टीफिकेट, ट्राफी व 7000 रुपए का नकद पुरस्कार देकर समानित किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने टीम को बधाई दी। उन्होंने इंचार्ज श्रीमती बीनू गुप्ता, श्रीमती प्रोतिमा व श्रीमती आंचल महाजन के प्रयासों की सराहना की तथा कहा कि एचएमवी की क्विज टीम सर्वश्रेष्ठ होने को साबित भी करके दिखाती है।
प्राचार्या

 

 

 

 

जल्