डिप्स श्रृंखला के मैनेजिंग डायरेक्टर सरदार तरविंदर सिंह ने जन-कल्याण के लिए शुरू की गई “किरपा स्कीम”

जालंधर (Manvir Singh Walia )

धरती पर सूरज की किरणें रखे नींव उजाले की, विद्या के प्रकाश से रोशन, नींव पड़े विद्यालय की।।
डिप्स श्रृंखला के मैनेजिंग डायरेक्टरसरदार तरविंदर सिंह ने जन-कल्याण के लिए शुरू की “किरपा स्कीम” ।इस स्कीम के अंतर्गतएक लाख तक की सालाना आय वालेआर्थिक रूप से कमजोरऔर जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को डिप्स श्रृंखला के स्कूलों में दाखिला दिया जाएगा।डिप्स की टीम द्वारा घरों का मुआयना करने के पश्चात योग्य बच्चों को डिप्स संस्थान का हिस्सा बनाया जाएगा, जिन्हें 100% छात्रवृत्ति, मुफ्त किताबें और यूनिफॉर्म दी जाएगी।पहले भी डिप्स संस्थान द्वारा उड़ान स्कीम के तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को शिक्षा मुहैया करवाई जाती रही है।

डिप्स श्रृंखला के मैनेजिंग डायरेक्टरसरदार तरविंदर सिंह ने बताया कि यह स्कीम उन लोगों के लिए है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और सामाजिक सुरक्षा के लिए अपेक्षाएं रखते हैं। इस स्कीम के अंतर्गतविद्यार्थियोंकोनिःशुल्क शिक्षाप्रदानकी जाएगी । जिसमें

मुफ्त किताबें और यूनिफॉर्मशामिल हैं । सरदार तरविंदर सिंह ने बताया कि इस स्कीम का मुख्य उद्देश्यबच्चों में समान रूप से शिक्षा प्रदान करनाहै।उन्होंनेआम लोगों से अपील की है कि वे इस स्कीम का लाभ उठाएं और अपने परिवार के सदस्यों को भी इसके बारे में जानकारी दें।

डिप्स श्रृंखला के मैनेजिंग डायरेक्टर सरदार तरविंदर सिंह ने कहा की हर शैक्षिक संस्थान का समाज के प्रति यह नैतिक दायित्व बनता है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को उतम शिक्षा मुहैया करवाई जाए और जो बच्चे होनहार हैं और आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उन्हे भी शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है और डिप्स हमेशा अपने दायित्व को पूरा करने में अग्रसर रहता है। डिप्स श्रृंखला की सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने कहा कि डिप्स संस्था अपने दायित्व को बखूबी समझती है और भविष्य में भी समाज के प्रति अपने फर्ज इसी तरह से निभाती रहेगी।डिप्स संस्थान एक ऐसा संस्थान है जहां पर न केवल बच्चों को उतम शिक्षा प्रदान की जाती है बल्कि खेलों में व अन्य गतिविधियों में भी डिप्स के विद्यार्थी दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की कर रहे हैं।डिप्स श्रृंखलाअपने दायित्व कोभविष्य में भीइसी तरह पूरा करते हुए समाज में बेहतरीन नागरिक प्रदान करती रहेगी ।