एच.एम.वी. की छात्राओं ने किया क्वालिटी फार्मास्यूटिकल लिमिटेड, अमृतसर का दौरा

जालन्धर:मनवीर सिंह वालिया

हंसराज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग कामर्स एंड मैनेजमेंट की छात्राओं ने क्वालिटी फार्मास्यूटिकल लिमिटेड, अमृतसर का एक दिवसीय दौरा आयोजित किया। बी.कॉम तथा बीबीए की कुल 82 छात्राओं ने इस दौरे में भाग लिया। छात्राओं के साथ श्रीमती सविता महेंद्रू, श्रीमती कनिका शर्मा व सुश्री यागरिका गए थे। क्वालिटी फार्मास्यूटिकल की एचआर हैड सुश्री रचना को ग्रीन प्लांटर देकर समानित किया गया। उन्होंने छात्राओं को अकादमिक स्किल तथा आर्थिक स्वतंत्रता की महत्ता बताई। क्वालिटी कंट्रोल विभाग से श्री अभिलोक ने छात्राओं को बताया कि किस प्रकार दवाओं का क्वालिटी चैक किया जाता है। छात्राओं ने उनसे सवाल भी पूछे। इंडस्ट्रिल दौरे के बाद छात्राओं ने साडा पिंड अमृतसर का दौरा किया जहां उन्होंने पंजाबी संस्कृति को समझा। उन्होंने जादू के खेल तथा कठपुतली शो का आनंद उठाया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने विभागाध्यक्षा श्रीमती मीनू कोहली व ग्रुप के सदस्यों को बधाई दी।