डिप्स स्कूल में 12वीं के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई फेयरवेल पार्टी
1 year ago
जालंधर(Manvir Singh Walia) :-
डिप्स स्कूलअर्बन एस्टेटजालंधर के 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया। समारोह के दौरान स्कूल पहुंचे विद्यार्थियों का स्वागत उनके अध्यापकों व 11वीं कक्षा के छात्रों द्वारा फूलों की वर्षा करके व तिलक लगाकर किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन डिप्स चेन की सीईओ मोनिका मंडोत्रा,स्कूलप्रिंसिपल मिनाक्षी मेहता,डिप्स स्कूल उग्गी की प्रिंसिपलज्योति थापरके द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। पार्टी का आयोजन 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने प्रिंसिपल मिनाक्षी मेहताकी अध्यक्षता में किया। जूनियर विद्यार्थियों द्वारा अपने सीनियर विद्यार्थियों के लिए बैलून, म्यूजिकल चेयर,पासिंग दी पार्सल आदि फन गेम्स का आयोजन किया गया।12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभवों को जूनियर साथियों के साथ साझा करते हुए उन्हें लक्ष्य के प्रति अडिग रहने की सलाह दी। उन्होंने स्कूल में बिताए अपने सुनहरे लम्हें को याद करते हुए सबको भावुक कर दिया।
बाहरवीं के विद्यार्थियों ने अपने मन की भावनाओं को व्यक्त करते हुए गीत पेश किए। इसके बाद मॉडलिंग राउंड करवाया गया जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बहुत ही सुंदर परिधान पहनकर रैंप पर वाक किया। छात्रों की प्रतिभा और प्रदर्शन के आधार पर विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत कई विजेताओं का चयन किया गया।गुनबीर सिंह ने मिस्टर और दीपांक्षा लांबा ने मिस डिप्स का खिताब जीता। इसके साथ ही अभिराज सिंह ने मिस्टर हैंडसम और प्रबनीत कौर ने मिस ब्यूटीफुल का खिताब जीता, जाहन्वी ने मिस स्माइल का खिताब जीता और मानवी ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीता। 11वीं कक्षा के छात्रों ने 12वीं कक्षा के छात्रों व अध्यापकों को विभिन्न टाइटल्स के साथ सम्मानित किया। स्कूल की ओर से 12वीं कक्षा के छात्रों को गिफ्ट दिए इस अवसर पर विद्यार्थियों नेडिप्स चेन की सीईओ मोनिका मंडोत्रा, प्रिंसिपल एवं समस्त स्टाफ के साथ केक काटकर अपनी खुशी का इजहार किया।प्रिंसिपल मिनाक्षी मेहताने सभी विद्यार्थियों को आने वाले जीवन के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि सभी विद्यार्थियों को अपनी पूरी लगन के साथ मेहनत करने के ले प्रेरित किया ताकि अपने सपनों को हासिल कर सके।डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह और डिप्स चेन की सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते कहा कि विद्यार्थी आगे आने वाले जीवन में भी इसी तरह कड़ी मेहनत करकेहमेशा डिप्स चेन का नाम रोशन करेंगेऔरउन्होंने विद्यार्थियों को निरंतर कड़ी मेहनत और ईमानदारी के साथ जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
प्स स्कूल में 12वीं के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई फेयरवेल पार्टी
More Stories
jjjjjjjjjjjjjjjjjjjjj
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!