
दाना मंडी नकोदर में गेहूं की खरीद के प्रबंधों का लिया जायजा
गेहूं खरीद में लापरवाही बिल्कुल नहीं की जाएगी बर्दाश्त
नकोदर-Prime Punjab
उप मंडल मैजिस्ट्रेट नकोदर गुरसिमरन सिंह ढिल्लों ने सब डिवीजन नकोदर की मंडियों में गेहूं की खरीद को लेकर किए जा रहे प्रबंधों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि गेहूं खरीद सीजन के दौरान मंडियों में गेहूं की निर्बाध खरीद सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि डिप्टी कमिश्नर डा.हिमांशु अग्रवाल के नेतृत्व में प्रशासन दाना मंडियों में किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
उपमंडल मैजिस्ट्रेट ने आगे बताया कि डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने पहले ही विभिन्न खरीद एजेंसियों और नागरिक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
More Stories
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!
कंधारी का नया गाना “9 आउटटा 10” रिलीज़ हुआ – सुनने के लिए तैयार हो जाइए!