एच.एम.वी. की स्विमिंग टीम ने जीती इंटर कालेज प्रतियोगिता

Jalandhar-Manvir Sinh Walia

हंसराज महिला महाविद्यालय की स्विमिंग टीम ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित इंटर कालेज स्विमिंग (महिला व पुरुष) प्रतियोगिता जीतकर कालेज का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता हंसराज महिला महाविद्यालय में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में एचएमवी ने खालसा कालेज फॉर वुमैन, अमृतसर की टीम को हराया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने टीम कोच श्री उमेश कुमार व टीम सदस्यों को बधाई दी। इस असर पर यूनिवर्सिटी से श्री राजेश कुमार व श्री पिशौरा सिंह, एचएमवी के डीन यूथ वैलफेयर श्रीमती नवरूप, फैकल्टी सदस्य डॉ. नवनीत ढड्ढा, श्रीमती रमनदीप व सुश्री प्रगति भी उपस्थित थे।