बच्चों को स्कूल ले जा रही ई-रिक्शा हादसे का शिकार- दो विद्यार्थियों सहित तीन घायल

जालंधर-्प्राईम पंजाब
जालंधर में आज सवेरे विद्यार्थियों को स्कूल ले जा रही ई-रिक्शा हादसे का शिकार हो गई। हादसे में 2 विद्यार्थियों सहित तीन घायल हो गए। घ्टन किशनपुरा चौक की है। गंभीर घायल बच्चों का पठानकोट चौक के पास स्थित निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक राहगीर ने बताया कि वह सुबह दुकान पर जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि एक तेज रफ्तार ई-रिक्शा चालक बिजली के खंभे से टकरा गया। राहगीरों ने तुरंत ड्राइवर को पकड़ लिया और घबराए बच्चों को पानी पिलाया। ई-रिक्शा चालक ने कहा कि सामने से एक ऑटो आ गया था, जिसे बचाने के चलते उसने ई-रिक्शा को मोड़ दिया। इसी कारण ई-रिक्शा खंभे से टकरा गया। राहगीरों का कहना था कि चालक नशे में था। हादसे के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने ई रिक्शा चालक को हिरासत में ले लिया।