एच.एम.वी. में फेयरवेल- 2024 ‘कभी अलविदा न कहना’ का आयोजन
1 year ago
Jalandhar-Manvir Singh Walia
हंसराज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में हुमैनिटी व स्किल कक्षाओं के लिए ट्टकभी अलविदा न कहना-2024ट्ट का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रीमती नवरूप, डीन यूथ वैलफेयर का ग्रीन प्लांटर भेंट कर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञानात्मक ज्योति प्रज्ज्वलित कर व डीएवी गान से किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने अपने शुभासंदेश में सर्वप्रथम कार्यक्रम के आयोजक डॉ. ज्योति गोगिया, डॉ. रमा शर्मा व डॉ. नीरू भारती शर्मा व डीन स्टूडेंट कौंसिल डॉ. उर्वशी मिश्रा को बधाई दी एवं छात्राओं को अपना शुभाशीष देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्रीमती नवरूप कौर ने छात्राओं को शुभाशीष दिया एवं कहा कि यह दिन आपके लिए महत्वपूर्ण है जो सदैव आपको स्मरणीय रहेगा। उन्होंने अध्यापक व छात्र के सुंदर संबंध पर छात्राओं को शिक्षित किया। छात्राओं ने मॉडलिंग कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया जिमसें निर्णायक की भूमिका श्रीमती रितु बजाज, डॉ. ममता व डॉ. शालू बत्तरा ने निभाई। छात्राओं ने डांस व गेम्स के माध्यम से वातावरण को आनंदित बनाया। इस अवसर पर मिस फेयरवेल पी.जी. काशमन, मिस फेयरवेल फस्र्ट रनर अप पीजी आकृति, मिस फेयरवेल द्वितीय रनर अप पीजी निहारिका, मिस फेयरवेल यूजी खुशी, मिस फेयरवेल फस्र्ट रनर अप यूजी तान्या सूरी, मिस फेयरवेल द्वितीय रनर अप यूजी सृष्टि, वुमैन ऑफ लैटरस सलोनी, मिस क्रिएटिव पायल, एचएमवी अम्बैसडर ज्योति चयनित की गईं। विजित छात्राओं को ग्रीन प्लांटर व उपहार भेंट कर समानित किया गया। मंच संचालन स्टूडेंट कौंसिल की छात्राओं द्वारा किया गया। डॉ. रमनीता सैनी शारदा ने अंत में सभी का आभार व्यक्त किया।
More Stories
jjjjjjjjjjjjjjjjjjjjj
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!