द नालेज रिव्यू ने एचएमवी को साइकोलॉजी एवं कामर्स में राष्ट्रीय स्तर पर किया सर्वोत्तम घोषित

Jalandhar-Manvir Singh Walia

प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन की इनोवेटिव व प्रगतिशील सोच के चलते हंसराज महिला महाविद्यालय बुलंदियों की नई ऊंचाइयों को छूता जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में अपनी परंपरा को बनाए रखते हुए एचएमवी ने एक नई उपलब्धि हासिल की है। एचएमवी के पीजी विभाग कामर्स एवं मैनेजमेंट को द नॉलेज रिव्यू मैगकाीन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ विभाग घोषित किया गया है। इसी के साथ कालेज के पीजी विभाग साइकोलॉजी ने भी राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ विभाग के तौर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है। इस उपलब्धि पर पूरी फैकल्टी ने प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन को बधाई दी। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने कहा कि एचएमवी ने स्वयं को शिक्षा के एक ऐसे मकाबूत गढ़ के रूप में स्थापित किया है। जिसका मुकाबला करना मुश्किल है। आधुनिक मार्किट की जरूरतों के अनुसार यहां विभिन्न कोर्स करवाए जा रहे हैं। कालेज ने अवश्य ही इस क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को ऊंचा किया है। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने आईक्यूएसी कोआर्डिनेटर व पीजी साइकोलॉजी विभागाध्यक्षा डॉ. आशमीन कौर, पीजी कॉमर्स विभाग की अध्यक्षा श्रीमती मीनू कोहली, प्रोजैक्ट कोआर्डिनेटर डॉ. अंजना भाटिया को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अपने मार्गदर्शक डीएवीसीएमसी के प्रधान पद्मश्री डॉ. पूनम सूरी के नेतृत्व में कार्य करके हम गौरवान्वित अनुभव करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने डायरेक्टर हॉयर एजुकेशन आईएएस (रिटा.) श्री शिव रमन गौड़ तथा उपप्रधान डीएवीसीएमसी व लोकल एडवाइजरी कमेटी के चेयरमैन जस्टिस (रिटा.) श्री एन.के. सूद का भी आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डीएवीसीएमसी के सचिव श्री अजय कुमार गोस्वामी, डॉ. पवन गुप्ता, श्री एस.पी. सहदेव, डॉ. सुषमा चावला, डॉ. सुधीर शर्मा, श्री अतुल मॉयर व श्री सुरजीत लाल भी उपस्थित थे।