एच.एम.वी. की बीए ऑनर्स हिन्दी की छात्राओं का शानदार परिणाम
12 months ago
Jalandhar-Manvir Singh Walia
हंसराज महिला महाविद्यालय की बी.ए. ऑनर्स (हिन्दी) सैम-3 की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी पोजीशन हासिल करके कालेज का नाम रोशन किया है। नेहा और नवनीत ने 100 में से 78 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान, सना ने 76 अंक प्राप्त कर चौथा स्थान, दामिनी ने 75 अंक प्राप्त कर पांचवां स्थान, इशिका ने 73 अंक प्राप्त कर छठा स्थान, वंशिका ने 72 अंक प्राप्त कर सातवां स्थान हासिल किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं को उनकी सफलता प्राप्ति पर बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विभागाध्यक्षा डॉ. ज्योति गोगिया, श्रीमती पवन कुमारी व डॉ. दीप्ति धीर ने भी छात्राओं को शुभाषीश दिया।
More Stories
jjjjjjjjjjjjjjjjjjjjj
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!