मोरिंडा रेलवे स्टेशन का नाम माता गुजरी के नाम पर होगा : डॉ. सुभाष शर्मा
11 months ago
मोरिंडा-Prime Punjab
मोरिंडा में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए डॉ.सुभाष शर्मा ने कहा की मोरिंडा के रेलवे स्टेशन का नाम माता गुजरी के नाम पर रखा जाएगा और यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि यहाँ से गुजरने वाली हर ट्रेन मोरिंडा रुक कर जाए। उन्होंने ने वादा किया कि वर्षों से मोरिंडा रेलवे पुल कि समस्या का भी समाधान निकाला जायेगा। उन्होंने कहा कि श्री आनंदपुर साहिब के लिए मोदी सरकार से बड़ा इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट लेकर आऊंगा जिस कारण इस पवित्र धरती के बच्चों को नौकरी के लिए अपने परिवार से दूर नहीं जाना पड़ेगा।
More Stories
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!
कंधारी का नया गाना “9 आउटटा 10” रिलीज़ हुआ – सुनने के लिए तैयार हो जाइए!