इनोसेंटहाट्र्स में 1952 विद्यार्थी एकेडमिक अवार्ड से स6मानित
9 months ago
जालन्धर-मनवीर सिंह वालिया
इनोसेंटहाट्र्स स्कूल के पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडलटाऊन, लोहारां, नूरपुररोड, कैंट जंडियालारोड व कपूरथलारोड) में सत्र २०२३-२४ में ९०त्नसे अधिक अंक पानेवालेविद्यार्थियों को ट्रॉफी देखकर स6मानित किया गया। कक्षापहलीसेनवमी तक के कुल १९५२ विद्यार्थियों को एकेडमिक अवार्डसेपुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के चेहरों पर उमड़ता उल्लास उनके पूरेवर्ष की मेहनतबयां कर रहाथा। व विद्यार्थियों को येपुरस्कार अपने स्कूल के प्रिंसिपलतथावाइसप्रिंसिपल के हाथों सेप्राप्त हुआ।
प्रिंसिपलश्रीराजीवपालीवाल (ग्रीन मॉडलटाऊन), कुमारीशालूसहगल (लोहारां), श्रीमती मीनाक्षीशर्मा (नूरपुर) श्रीमतीसोनाली मनोचा (कैंटजंडियालारोड) व श्रीमतीशीतू खन्ना (कपूरथलारोड) ने ९०त्नसे अधिक अंक पानेवालेविद्यार्थियों को ट्रॉफी देखकर स6मानित किया। उन्होंनेविद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों को इसके लिए बधाईदी।
श्रीमतीशैलीबौरी (एग्जी1यूटिवडायरे1टर एकेडमिक) ने कहा कि प्रत्येक वर्ष कक्षा में पूर्ण उपस्थितिवालेविद्यार्थियों तथा ९०त्न से अधिक अंक पानेवालेविद्यार्थियों को पुरस्कृत कियाजाताहै।जिनविद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गयाहै,यह उनकी मेहनत व लगन हीहै।उन्होंनेउनकेउज्ज्वलभविष्यकीकामनाकरतेआगेभीइसीदृढ़ताऔरलगनकेसाथअपनेलक्ष्यपथपर अग्रसरहोने के लिए कहा
More Stories
एच.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं ने राज्य स्तरीय विप्रो अर्थीइन एजुकेटर प्रोग्राम में प्रथम स्थान प्राप्त किया
मुख्यमंत्री द्वारा श्री गुरु रविदास जी के 648वें प्रकाश उत्सव पर लोगों को बधाई
इनोसेंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाऊन के छात्रों का जे.ई.ई. मेन्स-1 (जनवरी-2025) में शानदार प्रदर्शन: एकमबीर ने हासिल किए 99.8 एनटीए स्कोर