जालन्धर-मनवीर सिंह वालिया
हंसराज महिला महाविद्यालय की उन्नत भारत टीम द्वारा अजीत सिंह फाउंडेशन के साथ मिलकर गिल्लां गांव में ग्रीन स्पैरो प्रोजैक्ट के अन्तर्गत क्लॉथ बैग मेकिंग वर्कशाप का आयोजन किया गया। यह आयोजन पंजाब बायोडायवरसिटी बोर्ड, पीएसएसटी तथा एनबीए के सौजन्य से अंतर्राष्ट्रीय बायोडायवरसिटी डे तथा वल्र्ड एनवायरमेंट डे के अवसर पर किया गया। गांव गिल्लां में 3 दिवसीय वोकेशनल ट्रेनिंग वर्कशाप का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं को कपड़े के थैले बनाने सिखाए गए। इस वर्कशाप का उद्देश्य गांव की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना था जिससे महिलाएं वेस्ट प्रबंधन करते हुए रोकागार भी कमा पाएं। बतौर रिसोर्स पर्सन अजीत सिंह फाउंडेशन से सुश्री रमनप्रीत कौर व कालेज के फैशन डिजाइनिंग विभाग से श्रीमती नवनीता उपस्थित थे। गांव की महिलाओं को बैग बनाने की हैंड्स ऑन ट्रेनिंग दी गई। श्रीमती नवनीता ने महिलाओं को बैग को सजाने के विभिन्न तरीके जैसे पेंटिंग, पैच वर्क, एब्राइडरी आदि की जानकारी दी। उन्नत भारत टीम की इंचार्ज डॉ. मीनाक्षी दुग्गल मेहता ने गांव की सरपंच श्रीमती बलविंदर कौर सहित सभी महिलाओं का धन्यवाद किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने यूबीए टीम सदस्यों व पर्यावरण एजुकेशन प्रोग्राम कोआर्डिनेटर डॉ. अंजना भाटिया की सराहना की। उन्होंने पंजाब बायोडायवरसिटी बोर्ड व पंजाब स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नालिजी का धन्यवाद किया।
More Stories
डॉ. बलजीत कौर ने सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक विभाग द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण योजनाओं की समीक्षा की
ज़ी पंजाबी पर “ज़ी वाइफ जी” का विश्व टेलीविजन प्रीमियर – इस रविवार दोपहर 1 बजे!
ਐਮ.ਐਸ.ਪੀ. ਪੇਮੈਂਟ ਫਰੌਡ: ਪੰਜਾਬ ਪੁਲਿਸ ਦੇ ਸਾਈਬਰ ਕ੍ਰਾਈਮ ਡਿਵੀਜ਼ਨ ਵੱਲੋਂ ਅਨਾਜ ਖਰੀਦ ਪੋਰਟਲ ਨਾਲ ਛੇੜਛਾੜ ਦੇ ਦੋਸ਼ ਹੇਠ ਚਾਰ ਵਿਅਕਤੀ ਗ੍ਰਿਫਤਾਰ