एच.एम.वी. के जुलॉजी विभाग ने करवायी एक दिवसीय वर्कशाप
8 months ago
Jalandhar- Manvir Singh Walia
शाप का आयोजन किया गया। इस वर्कशाप का मुय उद्देश्य छात्राओं को पानी की गुणवत्ता की जांच का प्रैक्टिकल अनुभव देना तथा पानी में मौजूद विभिन्न ताजे पानी के प्लवकों की जांच करना था। बतौर रिसोर्स पर्सन पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के जूलॉजी विभाग के प्रो. राजिंदर जिंदल उपस्थित थे। डीन अकादमिक व जुलॉजी विभागाध्यक्षा डॉ. सीमा मरवाहा ने ग्रीन प्लांटर भेंट कर उनका स्वागत किया। डॉ. सीमा मरवाहा ने छात्राओं को रिसोर्स पर्सन का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि वर्कशाप व सेमिनार के माध्यम से छात्राओं को उचित जानकारी दी जाती है तथा रेगुलर टीचिंग की एकरसता भी दूर हो जाती है। इसके अतिरिक्त छात्राओं को रिसर्च के लिए प्रेरणा मिलती है। डॉ. जिंदल एक लिनोलाजिस्ट है तथा उनकी विशेषज्ञता पानी का प्रदूषण व बायोमानिटरिंग है। उन्होंने छात्राओं को पानी की गुणवत्ता के विभिन्न आयामों की जानकारी दी। उन्होंने पानी की गुणवत्ता मापने के विभिन्न तरीकों पर चर्चा की। बायोलाजिकल ऑक्सीजन डिमांड, डिकााल्वड ऑक्सीजन, पीएच, पानी की हार्डनैस आदि शामिल थे। इसके अतिरिक्त डॉ. जिंदल ने पानी में मौजूद विभिन्न प्लवकों को एकत्र करने व उनकी पहचान करने पर बात की। उन्होंने माइक्रोस्कोपिक स्लाइड बनाने की भी जानकारी दी। इस वर्कशाप में बीएससी (मेडिकल) व बीएससी (बायोटेक्नालिजी) की छात्राओं ने भाग लिया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने भी छात्राओं को विषय की गहन जानकारी हासिल करने के लिए वर्कशाप्स में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। डॉ. साक्षी वर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। सहायक प्रो. रवि कुमार व लैब सहायक सचिन कुमार भी उपस्थित थे।
More Stories
मुख्यमंत्री द्वारा श्री गुरु रविदास जी के 648वें प्रकाश उत्सव पर लोगों को बधाई
इनोसेंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाऊन के छात्रों का जे.ई.ई. मेन्स-1 (जनवरी-2025) में शानदार प्रदर्शन: एकमबीर ने हासिल किए 99.8 एनटीए स्कोर
ਜਲੰਧਰ ਕਮਿਸ਼ਨਰੇਟ ਪੁਲਿਸ ਵੱਲੋਂ 310 ਗ੍ਰਾਮ ਹੈਰੋਇਨ ਸਮੇਤ ਦੋ ਕਾਬੂ