*गुरसिमरन मंड बने श्री निरंजनी अखाड़ा के राष्ट्रीय प्रवक्ता*

आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद जी का किया धन्यवाद

लुधियाना 13 जून : Prime Punjab

देश के सबसे बड़े अखाड़ा श्री निरंजनी अखाड़ा के श्री श्री 1008 निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर परम पूज्य स्वामी कैलाशानंद गिरि जी महाराज ने आज निरंजनी अखाड़ा के राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में गुरसिमरन सिंह मंड को नामित किया, पूज्य पीठाधीश्वर ने बताया कि मैं जगत कल्याण हेतु मां भगवती काली की आराधना और महादेव के पूजन अर्चन में व्यस्त रहता हूं,जो समय मिलता है, उसमें एक आचार्य होने के नाते सभी शास्त्रों का भी अध्ययन करना पड़ता है और सनातन धर्म के प्रचार प्रसार हेतु देश-विदेश की यात्राएं करनी पड़ती है, इस कारण से सनातन हित हेतु अपनी बात मीडिया न्यूज़ चैनलों के सामने रखना डिबेट में बैठना संभव नही हो पाता, अतः इस कार्य के लिए विचारों उपरांत गुरुसिमरन सिंह मंड के नाम पर विचार किया गया है.

   याद रहे कि आपको बताए कि गुरसिमरन सिंह मंड मूल रूप से पंजाब के लुधियाना शहर के निवासी हैं और वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय खालिस्तान विरोधी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी है। मंड की पहचान एक हिंदूवादी विचार धारा के रूप में जानी जाती है. इस अवसर पर मंड ने राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाने पर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज का धन्यवाद करते हुए कहा कि जो श्री निरंजनी अखाड़ा की जिम्मेदारी मिली है, उसको वह अच्छे से निभाएंगे व राष्ट्रीय स्तर पर सनातन धर्म को लेकर जाएगे.