Jalandhar-Manvir Singh Walia
प्राचार्या प्रो. डॉ. श्रीमती अजय सरीन की दूरदर्शी लीडरशिप के अंतर्गत हंसराज महिला महाविद्यालय ने हर बीते दिन के साथ कुछ नया व श्रेष्ठ किया है । द वीक हंसा रिसर्च सर्वे में एचएमवी ने एक बार फिर से अपनी जीत का शंखनाद करते हुए आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स एवं मास कम्युनिकेशन में पंजाब भर में प्रथम रैंक तथा फैशन टेक्नोलॉजी में द्वितीय रैंक प्राप्त कर अपनी जीत दर्ज की है। प्राचार्या प्रो. डॉ. श्रीमती अजय सरीन ने डीएवी प्रबंधकत्र्री समिति नई दिल्ली के प्रधान पदमश्री डॉ. पूनम सूरी, डायरेक्टर हायर एजुकेशन श्री शिव रमन गौड़, लोकल एडवाइजरी कमेटी के चेयरमैन जस्टिस श्री एन.के.सूद व सभी मेंटर का निरंतर सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. सरीन ने एचएमवी परिवार के सभी सदस्यों को उनकी मेहनत के लिए बधाई दी। उन्होंने प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर डॉ. अंजना भाटिया, सुश्री ज्योतिका मिन्हास, श्रीमती मीनू कोहली, सुश्री सोनिया महेंद्रू, डॉ. रमा शर्मा, डॉ. राखी मेहता, श्रीमती नवनीत, डॉ. जीवन देवी, डॉ. सिम्मी, डॉ. शुची शर्मा, डॉ. मीनाक्षी दुग्गल मेहता व सभी फैकल्टी इंचार्ज को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि से एचएमवी के शिक्षा के प्रति समर्पण व शिक्षा जगत में उसके अग्रणी होने का आभास होता है।
More Stories
ਐਮ.ਐਸ.ਪੀ. ਪੇਮੈਂਟ ਫਰੌਡ: ਪੰਜਾਬ ਪੁਲਿਸ ਦੇ ਸਾਈਬਰ ਕ੍ਰਾਈਮ ਡਿਵੀਜ਼ਨ ਵੱਲੋਂ ਅਨਾਜ ਖਰੀਦ ਪੋਰਟਲ ਨਾਲ ਛੇੜਛਾੜ ਦੇ ਦੋਸ਼ ਹੇਠ ਚਾਰ ਵਿਅਕਤੀ ਗ੍ਰਿਫਤਾਰ
1500 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गलाडा क्लर्क विजिलेंस ब्यूरो द्वारा काबू
50,000 रुपए रिश्वत लेने के आरोप में सहायक टाउन प्लानर और आर्किटेक्ट विजिलेंस ब्यूरो द्वारा काबू