पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने तबादलों के संबंध में ऑनलाइन पोर्टल खोला
8 months ago
चंडीगढ़ : Prime Punjab
पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से आज शिक्षकों के सामान्य तबादलों के लिए ऑनलाइन पोर्टल खोल दिया गया है। यह पोर्टल 5 अगस्त, 2024 तक खुला रहेगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि शिक्षकों के तबादले टीचर ट्रांसफर पॉलिसी 2019 और समय-समय पर किए गए संशोधनों के अनुसार किए जाएंगे। इसके अलावा, कंप्यूटर फैकल्टी और नान-टीचिंग स्टाफ के तबादले 2019 और 2020 में जारी निर्देशों के अनुसार किए जाएंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि 5 अगस्त 2024 तक अपनी ऑनलाइन आवेदन में संशोधन कर सकते हैं।
More Stories
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!
कंधारी का नया गाना “9 आउटटा 10” रिलीज़ हुआ – सुनने के लिए तैयार हो जाइए!