चंडीगढ़, 29 जुलाई: Manvir Singh Walia
पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने आज राज्य के सभी स्कूलों में विद्यार्थियों को साफ़ सुथरा पीने वाले पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के आदेश दिए ।
स. बैंस ने कहा कि बरसात के मौसम में पानी से कई कई रोग होने का खतरा रहता है इस लिए विद्यार्थियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए ज़रूरी है कि विद्यार्थियों को स्कूल में साफ़ सुथरा पीने योग्य पानी उपलब्ध करवाया जाए और साथ ही स्कूल में बरसाती पानी न इकट्ठा होने दिया जाए।
इस संबंधी आज शिक्षा विभाग द्वारा सभी स्कूलों के स्कूल मुखियां/ स्कूल मैनेजमेंट समितियाँ को आदेश भी जारी कर दिए गए है कि वह स्कूलों में पीने वाले पानी की साफ़- सफ़ाई रुटीन बेसिस पर करवाए और स्कूलों में पीने वाले पानी की टैंकियों को ढक कर रखा जाए और इन की सफ़ाई, कलोरीनेशन समय- समय पर करवाई जाए।
———–
More Stories
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!
कंधारी का नया गाना “9 आउटटा 10” रिलीज़ हुआ – सुनने के लिए तैयार हो जाइए!