मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को उच्च वेतन पैकेज के साथ नौकरी मिली

????????????????????????????????????

जालंधर : मनवीर सिंह वालिया

मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज, जालंधर के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ई.सी.ई.) विभाग के छात्र नितेश भगत को “जिनीएचआर सॉल्यूशन्स प्रा. लि.” में एनसीआर कॉर्पोरेशन इंडिया प्रा. लि. के विभाग के तहत कस्टमर इंजीनियर/ओ.जे.टी. के रूप में 3.75 लाख वार्षिक सीटीसी के वेतन पैकेज पर नौकरी मिली है। प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह ने बताया कि नौकरी के छह महीने पूरे होने के बाद कंपनी द्वारा छात्र के वेतन में वृद्धि की जाएगी। प्रिंसिपल ने विभाग प्रमुख श्री प्रिंस मदान, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर (टीपीओ) श्री राजेश कुमार, और कोऑर्डिनेटर श्री मनीष सचदेवा की सराहना की और चयनित छात्र को सम्मानित और बधाई दी। इस सत्र के दौरान, मेहर चंद पॉलिटेक्निक के 50 से अधिक छात्रों का विभिन्न कंपनियों में चयन हो चुका है।