एचएमवी में हिन्दी दिवस के अवसर पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति
7 months ago
Jalandhar-Manvir Singh Walia
हंसराज महिला महाविद्यालय जालंधर में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के संरक्षण में स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग की ओर से हिन्दी दिवस को समर्पित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम प्राचार्या जी ने हिन्दी विभागाध्यक्षा डॉ. ज्योति गोगिया व सहायक प्रोफेसर श्रीमती पवन कुमारी व डॉ. दीप्ति धीर को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हिन्दी भाषा हमारी संस्कृति व संस्कारों की पहचान है। हिन्दी भाषा आज न केवल भारत की बल्कि विश्वव्यापी भाषा बनकर उभरी है। हिन्दी वास्तव में भावों की भाषा है। उन्होने हिन्दी भाषा व हिन्दी के व्यापक साहित्य के प्रति गौरव अनुभव किया। इस उपरान्त डॉ. ज्योति गोगिया द्वारा लिखित व निर्देशित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। जिमसें हिन्दी भाषा के गौरव व गरिमा को प्रस्तुत कर हिन्दी के प्रति अपने समान को व्यक्त किया गया। इसी उपलक्ष्य में हस्ताक्षर अभियान राजभाषा भी आयोजित किया गया जिसमें प्राचार्या डॉ. सरीन, टीचिंग व नान-टीचिंग स्टाफ ने हिन्दी में अपने हस्ताक्षर कर अपनी भारतीयता का परिचय दिया। इस अवसर पर हिन्दी भाषा के गौरव को प्रस्तुत करती रैली भी कालेज परिसर में निकाली गई। जय हिन्दी, जय भारत का नारा लगाया गया।
More Stories
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!
कंधारी का नया गाना “9 आउटटा 10” रिलीज़ हुआ – सुनने के लिए तैयार हो जाइए!