
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से जुड़े एक और व्यक्ति धर्मनजोत सिंह काहलों को सुरक्षा एजेंसियां अमेरिका के कैलिफोर्निया से भारत लाने की तैयारी में जुटी हैं। कुछ दिन पहले अजरबैजान से लाया गया सचिन बिश्नोई सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ में कई खुलासे कर रहा है। इससे साफ हो गया है कि हथियार काहलों ने ही मुहैया करवाए थे। काहलों गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई का करीबी है। धर्मनजोत के खिलाफ पहले ही लुकआउट सर्कुलर जारी किया जा चुका है। धर्मनजोत अमृतसर का रहने वाला है। वह गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का भी करीबी है। उधर, सिद्धू मूसेवाला केस में अब तक विदेश से दो आरोपियों को भारत लाया जा चुका है। इनमें सचिन बिश्नोई और बिक्रम बराड़ कानाम शामिल है। गोल्डी बराड़ को भारत लाने की भी कोशिश चल रही है। वहीं पंजाब में कुछ दिन पहले अलग-अलग जगह हथियारों की खेप पकड़ी जा चुकी है। कहीं ये खेप काहलों ने तो नहीं मंगवाई है? पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है।
More Stories
jjjjjjjjjjjjjjjjjjjjj
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!