chairman – Prime Punjab https://primepunjab.com/home . Thu, 26 Oct 2023 13:54:28 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 https://primepunjab.com/home/wp-content/uploads/2023/07/BIG-150x150-1.jpg chairman – Prime Punjab https://primepunjab.com/home 32 32 चेयरमैन अमृतपाल सिंह ने कटिहारा मोहल्ला दशहरा मैदान के लिए 26.67 लाख रुपये का चैक सौंपा https://primepunjab.com/home/2023/10/26/%e0%a4%9a%e0%a5%87%e0%a4%af%e0%a4%b0%e0%a4%ae%e0%a5%88%e0%a4%a8-%e0%a4%85%e0%a4%ae%e0%a5%83%e0%a4%a4%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%b9-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95/ Thu, 26 Oct 2023 13:53:12 +0000 https://primepunjab.com/home/?p=1583 कहा, मैदान की नुहार बदलने से आसपास के लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी

जालंधर-

जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन अमृतपाल सिंह ने बस्ती बावा खेल स्थित कटिहरा मोहल्ला दशहरा ग्राउंड के नवीनीकरण के लिए बोर्ड की ओर से 26.67 लाख रुपये की राशि जारी की है। यह राशि इस पार्क पर खर्च की जाएगी, जिससे आसपास के लोगों को बढ़िया सुविधाएं मिलेंगी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए बोर्ड के चेयरमैन अमृतपाल सिंह ने बताया कि यह राशि स्थानीय दशहरा उत्सव कमेटी की मौजूदगी में जारी की गई है, जिसके तहत यहां कई बड़े समारोह आयोजित किए जाएंगे।यह सारा काम नगर निगम करेगा।

उन्होंने कहा कि इतनी रकम खर्च करने के बाद इस पार्क की नुहार पूरी तरह से बदल जाएगी और लोगों को वो सभी सुविधाएं मिलेंगी जो एक बड़े पार्क में होनी चाहिए।

अमृतपाल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार लगातार विकास कार्य कर रही है, जिसके तहत राज्य भर में कई प्रयास किए गए है।

इस मौके पर राजन अंगुराल, पूर्व इलाक़ा पार्षद विनीत धीर, संजीव भगत, गुरनाम सिंह, गौरव पुरी, राजविंदर सिंह समेत कई नेता मौजूद थे।

]]>