girl – Prime Punjab https://primepunjab.com/home . Fri, 19 Jan 2024 14:28:09 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 https://primepunjab.com/home/wp-content/uploads/2023/07/BIG-150x150-1.jpg girl – Prime Punjab https://primepunjab.com/home 32 32 नाबालिगा को किडनैप करने के आरोप मे मामला दर्ज https://primepunjab.com/home/2024/01/19/minor-girl-kidnapped-in-ludhiana/ Fri, 19 Jan 2024 13:48:36 +0000 https://primepunjab.com/home/?p=2573 लुधियाना-प्राइम पंजाब
पंजाब के लुधियाना में साहनेवाल के इलाके में नाबालिगा को किडनैप करने के आरोप में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने गुजंन राय के बयान पर अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस को दिए बयान में गुंजन राय ने बताया कि उसकी बेटी 17 साल की बेटी घर से सुबह सिलाई सैंट्रर गई थी लेकिन वापस नहीं आई। जब उसकी तलाश की गई तो पता चला कि उसको किसी ने बहला फुसला कर शादी की नीयत से किडनैप कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

]]>