जालन्धर-मनवीर सिंह वालिया मेजर जनरल मनजीत सिंह मोखा सेना मेडल ऐडिशनल डायरेक्टर जनरल एनसीसी पंजाब,हरियाणा, हिमाचल व चड़ीगढ़ निदेशालय द्वारा एनसीसी ग्रुप मुख्यालय जालन्धर में वार्षिक प्रशासनिक निरीक्षण किया गया । जनरल मनजीत सिंह ने भारतीय थल सेना और वायुसेना के अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होने गर्ल्स कैडेटों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली। ब्रिगेडियर अजय तिवारी, सेना मेडल ग्रुप कमाउर, जालन्धर ग्रुप ने जनरल मनजीत सिंह को वार्षिक रिर्पोट, विभिन्न प्रतियोगिताओं और एनसीसी बढ़ाने पर विस्तृत जानकारी दी। एडीजी जनरल ने ग्रुप कमांडर और सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि युवाओं को एनसीसी की ओर आकर्षित करे और एनसीसी के लाभ उन्हें बताये। महिला सशक्तिकरण को बढ़ाने के लिये अधिक गर्ल्स की भर्ती करें। जनरल मनजीत ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी का भी दौरा किया । 1 एयर स्क्वाड्रोन के चल रहे सयुंक्त वार्षिक ट्रेनिंग कैम्प में एयर और थलसेना कैडेटो से बातचीत की और जीवन के गुरु मंत्र सिखाये। जलरल मनजीत सिंह ने बताया कि ईमानदारी, वफादारी और देशभक्ति में बहुत ताकत हैं। इस मंत्र के साथ युवा आगे बढ़ें। ग्रुप कमांडर बिग्रेडियर अजय तिवारी ने आगामी विभिन्न ट्रेनिंग कैंप और प्रतियोगिताओ के बारे में एडीजी एनसीसी को अवगत कराया। एडीजी ने 2 पंजाब एनसीसी बटालियन का भी दौरा किया और भारतीय सेना प्रशिक्षकों की लाईन का निरीक्षण किया। उन्होंने जालन्धर एनसीसी के सभी स्तरों में अच्छी उपलब्धि पर प्रशंसा की।
ncc
Jalandhar-Manvir Singh Walia हंसराज महिला महाविद्यालय के एनसीसी यूनिट द्वारा 2 पंजाब (गल्र्स) बटालियन एनसीसी जालंधर के तत्वावधान में प्राचार्या...
जालन्धर-मनवीर सिंह वालिया हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर में कमांडर ऑफिसर कर्नल एम.एस. सचदेव और प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन...