slogen – Prime Punjab https://primepunjab.com/home . Sun, 07 Apr 2024 11:01:46 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 https://primepunjab.com/home/wp-content/uploads/2023/07/BIG-150x150-1.jpg slogen – Prime Punjab https://primepunjab.com/home 32 32 स्कूलों में स्लोगन लेखन मुकाबले करवाए छात्रों ने वोटर जागरूकता रैली द्वारा वोट डालने का दिया न्योता https://primepunjab.com/home/2024/04/07/slogen-writing-by-students-of-schools/ Sun, 07 Apr 2024 10:50:17 +0000 https://primepunjab.com/home/?p=3545 जांलधर-Prime Punjab
लोकसभा चुनाव 2024 दौरान अधिक से अधिक वोट के अधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूकता के उदेश्य से जिला चुनाव अधिकारी डा. हिमांशु अग्रवाल के निर्देशों पर जिले भर में वोटर जागरूकता गतिविधियां करवाई जा रही है ।
सिस्टमैटिक वोटर एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन (स्वीप) प्रोग्राम के तहत करवाई जा रही गतिविधियों अधीन आज विभिन्न स्कूलों में स्लोगन मुकाबले करवाए गए, जिसमें विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और विभिन्न सलोगन से मतदाताओं को अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करने का नारा दिया।
इसी प्रकार, स्कूल ऑफ एमिनैंस लाडोवाली रोड से चुनाव जागरूकता रैली निकाली गई, जो लाडोवाली रोड, अलास्का चौक, शास्त्री मार्केट से लोगों को मतदान करने का न्योता देते हुए निकली। इस दौरान छात्रों ने लोगों को चुनाव में अधिक से अधिक भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
स्वीप टीमों ने विभिन्न स्कूलों के कैंपस एंबेसडरों के साथ बैठकें की और उन्हें अपने-अपने शैक्षणिक संस्थानों में वोटर जागरूकता को और बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया।
इसके अलावा स्कूलों में वोटर प्रण, वोट के महत्व संबंधी भाषण मुकाबले करवाए गए। ]]>