vigilece – Prime Punjab https://primepunjab.com/home . Tue, 04 Mar 2025 14:04:05 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://primepunjab.com/home/wp-content/uploads/2023/07/BIG-150x150-1.jpg vigilece – Prime Punjab https://primepunjab.com/home 32 32 इंतकाल दर्ज करने के लिए 4000 रुपये रिश्वत लेता पटवारी विजीलेंस ब्यूरो द्वारा रंगे हाथों गिरफ्तार https://primepunjab.com/home/2025/03/04/vigilance-bureau-nabs-patwari-red-handed-accepting-rs-4000-bribe-for-mutation/ Tue, 04 Mar 2025 12:47:49 +0000 https://primepunjab.com/home/?p=10403

 

जालन्धर-मनवीर सिंह वालिया

 सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनाई गई ज़ीरो सहनशीलता नीति के तहत पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने पटवारी अमनदीप सिंह, राजस्व हल्का बोहा, तहसील बुढलाडा, जिला मानसा को 4,000 रुपये बतौर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।इस संबंध में जानकारी देते हुए विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पटवारी के खिलाफ यह मामला बोहा के एक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलेंस ब्यूरो से संपर्क कर आरोप लगाया कि उसकी बहन ने वर्ष 2023 में 21 मरले जमीन खरीदकर रजिस्ट्री करवा ली थी, लेकिन इंतकाल दर्ज होना बाकी था। जब वह इस जमीन का इंतकाल दर्ज करवाने के लिए उक्त पटवारी से मिला तो उसने इंतकाल दर्ज करने के बदले 4,000 रुपये रिश्वत की मांग की, जिसकी रिकॉर्डिंग शिकायतकर्ता ने अपने मोबाइल में कर ली थी।प्रवक्ता ने बताया कि विजीलेंस ब्यूरो ने शिकायत में लगाए गए आरोपों की प्रारंभिक जांच के बाद जाल बिछाया और उक्त आरोपी पटवारी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 4,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में उक्त पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत थाना विजीलेंस ब्यूरो रेंज बठिंडा में मामला दर्ज किया गया है। मामले की आगे की जांच

]]>