मोहाली-प्राइम पंजाब
पंजाब के मोहाली के पास मुल्लांपुर में एक टैक्सी चालक की देर रात चाकू से प्रहार कर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार सेक्टर 43 से देर रात को निजी कंपनी की टैक्सी न्यू चंडीगढ़ के लिए बुक की गई थी। मनोहर लाल हाउसिंग सोसाइटी के पास किसी बात को लेकर टैक्सी चालक और सवारी के बीच झगड़ा हो गया।अंदेशा जताया जा रहा है इसी के बाद चालक को बुरी तरह से चाकुओं से गोदा गया। उसकी कार में भी तोडफ़ोड़ की गई है। मृतक टैक्सी चालक की पहचान धर्मपाल (36) के रूप में हुई है। पुलिस ने चालक का मोबाइल अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पीजीआई ले जाते समय ही युवक ने दम तोड़ दिया था। वह जीरकपुर में अपनी बहन के पास रहता था। जांच के अनुसार मृतक राजस्थान का रहने वाला है और पिछले 10 साल से चंडीगढ़ में रहकर अपने भाई के साथ निजी कंपनी में टैक्सी चलाता था।आसपास के लोगों के अनुसार, युवक के गले से खून बह रहा था और वह अपनी टैक्सी से आधा किलोमीटर दूर आकर गिरा और हॉस्पिटल जाने के लिए कह रहा था। राहगीरों ने उसके फोन से उसके भाई को फोन किया जो मौके पर पहुंच गया था। हालांकि उससे पहले पुलिस युवक को पीजीआई ले गई थी जहां उसकी मौत हो गई।
More Stories
ਐਮ.ਐਸ.ਪੀ. ਪੇਮੈਂਟ ਫਰੌਡ: ਪੰਜਾਬ ਪੁਲਿਸ ਦੇ ਸਾਈਬਰ ਕ੍ਰਾਈਮ ਡਿਵੀਜ਼ਨ ਵੱਲੋਂ ਅਨਾਜ ਖਰੀਦ ਪੋਰਟਲ ਨਾਲ ਛੇੜਛਾੜ ਦੇ ਦੋਸ਼ ਹੇਠ ਚਾਰ ਵਿਅਕਤੀ ਗ੍ਰਿਫਤਾਰ
1500 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गलाडा क्लर्क विजिलेंस ब्यूरो द्वारा काबू
50,000 रुपए रिश्वत लेने के आरोप में सहायक टाउन प्लानर और आर्किटेक्ट विजिलेंस ब्यूरो द्वारा काबू