
Jalandhar-Manvir Singh Walia
इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां ने तीज का उत्सव बड़े धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया। विद्यार्थियों ने सोलो, समूह गीत, नृत्य व गिद्दा सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसके बाद लड़कियों ने पेड़ पर झूले का आनंद लिया और फिर अपने हाथों को मेहंदी से सजाया। समारोह को रेडियो सिटी के ‘कैंपस गेड़ी विद आर जे सैंडी’ द्वारा आगे बढ़ाया गया। उनका शो कैंपस के बाहर लॉन में आयोजित किया गया था। उन्होंने खेलों का संचालन किया और मौके पर ही पुरस्कार दिए। उन्होंने प्रतिभाशाली छात्रों को समक्ष लाकर उनसे गाना और गिद्दा कराया। समारोह में श्रीमती शैली बौरी (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर स्कूल्स), श्रीमती आराधना बौरी (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर कॉलेजिस), डॉ. पलक बौरी (डायरेक्टर-सीएसआर), सुश्री शालू सहगल (प्रिंसिपल, आईएचएस लोहारां), श्री राहुल जैन (डिप्टी डायरेक्टर स्कूल एंड कॉलेजिस), विभागाध्यक्ष, फैकल्टी मेंबर्स, स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित थे।
More Stories
jjjjjjjjjjjjjjjjjjjjj
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!