डॉ अर्चिता महाजन न्यूट्रिशन डाइटिशन ट्रेंड योगा टीचर एंड होम्योपैथी फार्मासिस्ट नॉमिनेटेड फॉर नेशनल यूथ अवार्ड एंड पदम भूषण ने बताया कि इस समय बटाला के हर घर में डेंगू और चिकनगुनिया पहुंच चुका है हालत इतनी ज्यादा बिगड़ गए हैं गली मोहल्ले के क्लिनिको में भी जगह नहीं मिल रही है इससे बचना है तो कुछ सावधानियां का प्रयोग करना पड़ेगा
1 .जो कोरोना के समय सोशल डिस्टेंसिंग का जो सिस्टम अडॉप्ट किया था उसको एक बार फिर अपनाना पड़ेगा जिसके घर में भी एक मरीज है तो इसका अर्थ यही है कि उनके घर में डेंगू चिकनगुनिया मच्छर का लारवा है इसलिए किसी के घर भी किसी के घर भी हाल चाल जानने के लिए मत जाओ जो सिंपैथी के वर्ड्स कहने है वो फोन पर भी कहे जा सकते है
2 .यदि सरकारे हिम्मत नहीं कर रही तो लोगों को खुद अपनी मदद के लिए आगे आना पड़ेगा ₹10 से ज्यादा डीटीटी नहीं लगेगी यदि आप अपने घर के नालियों पर छिड़कते हैं तो इससे इसको फैलने से रोका जा सकता है
3 . सुबह और शाम घर के हर कमरे में गाय के उपलो पर हवन सामग्री डालकर जलाए एक हफ्ते में₹10 –20 से ज्यादा खर्चा नहीं आएगा और पूरा परिवार भी बचा रहेगा क्योंकि यह मच्छर मादा मच्छर एडीज है प्रेग्नेंट होने के कारण ज्यादा ऊंचा नहीं उड़ सकता इसलिए यदि आपके पास फर्स्ट फ्लोर या सेकंड फ्लोर की ऑप्शन है तो वहां शिफ्ट हो जाए
4. बंद कमरों में रखे गए सजावटी प्लांट्स या मनी प्लांट्स एक दो हफ्तों के लिए फेंक दें
5. यदि आप समर्थवान है तो शरीर के नंगे हसन पर मॉस्किटो रेपेलेंट का प्रयोग करें यदि आप समर्थ्यवान नहीं हैं तो सबसे अच्छा तरीका शरीर के नंगे हिस्सों सरसों का तेल लगाकर घर से निकले यह मॉस्किटो रेपेलेंट का अच्छा काम करेगा
6.सबसे ज्यादा ध्यान देने की जरूरत प्रेग्नेंट लेडी और 10—12 साल तक के बच्चो को होती है
उपाय
1. गिलोय की पत्तियां उबालकर पिए
2. पपीते के पत्ते और अमले के पत्तों का प्रयोग करें
3. किसी स्पेशलिस्ट से पूछे बिना कोई दवाई ना खाएं क्योंकि इससे प्लेटलेट्स कम हो सकते हैं
4. गिलोय की डंडियां चबाए
5. अश्वगंधा का पाउडर दूध के साथ खाएं
6. शारीरिक कमजोरी को दूर करने के लिए बनाना शेक का प्रयोग करें
7. यदि आप नॉनवेज खा लेते हैं तो हाफ बॉयल्ड एग खाएं
होम्योपैथी मेडिसिन
होम्योपैथी दवाई लक्षणों के आधार पे दी जाती है जिसमे से कुछ मेडिसिन बुखार उतरने के लिए प्रयोग की जाती है जिसका अभी तक एक रिकॉर्ड है की प्लेटलेट कम नही होते इसलिए था मेडिसिन हर किसी को अपने घर में रख लेनी चाहिए क्युकी यदि शुरुआत में ही यह मेडिसन ले ली जाए तो मामला बिगड़ने से बच सकता है
1. Bryonia 30
2.belladona 30
3. Arsenic 30
मैं अपने सभी शहर के निवासियों से अपील करती हूं कि आप बेवजह इधर-उधर भटकने की बजाय होम्योपैथी मेडिसिन का इस्तेमाल करें ऊपर बताई गई सावधानियां का प्रयोग करें यह सारी मेडिसिन यदि आप चाहे किसी भी समय मुझेसे फ्री में उपलब्ध कर सकते है शहर वासियों के लिए मेरे दरवाजे दिन रात खुले हैं
डॉ अर्चिता महाजन न्यूट्रिशन डाइटिशन ट्रेंड योगा टीचर एंड होम्योपैथी फार्मासिस्ट नॉमिनेटेड फॉर नेशनल यूथ अवार्ड एंड पदम भूषण 9463819002
बटाला शहर डेंगू और चिकनगुनिया की गिरफ्त में डॉ अर्चिता महाजन
Vishal Mahajan Batala: सर बटाला शहर में डेंगू चिकनगुनिया बहुत ज्यादा फैल गया है हर घर में तीन से चार पेशेंट बेड पर है यदि यही स्पीड चलती रही तो कुछ ही हफ्तों में शहर खत्म हो जाएगा
Vishal Mahajan Batala: बटाला शहर डेंगू और चिकनगुनिया की गिरफ्त में डॉ अर्चिता
More Stories
ਐਮ.ਐਸ.ਪੀ. ਪੇਮੈਂਟ ਫਰੌਡ: ਪੰਜਾਬ ਪੁਲਿਸ ਦੇ ਸਾਈਬਰ ਕ੍ਰਾਈਮ ਡਿਵੀਜ਼ਨ ਵੱਲੋਂ ਅਨਾਜ ਖਰੀਦ ਪੋਰਟਲ ਨਾਲ ਛੇੜਛਾੜ ਦੇ ਦੋਸ਼ ਹੇਠ ਚਾਰ ਵਿਅਕਤੀ ਗ੍ਰਿਫਤਾਰ
1500 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गलाडा क्लर्क विजिलेंस ब्यूरो द्वारा काबू
50,000 रुपए रिश्वत लेने के आरोप में सहायक टाउन प्लानर और आर्किटेक्ट विजिलेंस ब्यूरो द्वारा काबू