जालंधर, 13 सितंबर: Manvir Singh Walia
जिला भाषा अधिकारी जसप्रीत कौर ने बताया कि भाषा विभाग, जालंधर द्वारा 1 सितंबर से शुरू किए जा रहे पंजाबी कंप्यूटर टाइप/शॉर्टहैंड अध्ययन एवं अध्यापन और हाई-स्पीड कोर्स के लिए दाखिले जारी हैं।उन्होंने बताया कि इन कोर्स के लिए दाख़िला फॉर्म 25.09.2023 तक जमा किये जा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार दाख़िले के लिए जिला भाषा दफ़्तर, कमरा नंबर 215, दूसरी मंजिल, तहसील कॉम्प्लेक्स, जालंधर से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस एक वर्षीय कोर्स के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन है।
More Stories
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!
कंधारी का नया गाना “9 आउटटा 10” रिलीज़ हुआ – सुनने के लिए तैयार हो जाइए!