![](https://primepunjab.com/home/wp-content/uploads/2023/12/hmv-.jpg)
जालन्धर-मनवीर सिंह वालिया
हंस राज महिला महाविद्यालय के जुलॉजी विभाग द्वारा डीबीटी स्टार स्कीम के तहत प्राचार्या प्रो. डॉ.(श्रीमती) अजय सरीन के सुयोग्य नेतृत्व अधीन एड्स जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस दिन विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे कि पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग, भाषण, पावर प्वाइंट प्रस्तुति इत्यादि आयोजित की गईं जिनका विषय लैट कम्यूनिटीज लीड था। छात्राओं ने उत्साहपूर्वक विभिन्न आयोजनों में भाग लिया तथा दूसरों को एचआईवी/एड्स के फैलने व परहेज संबंधी जानकारी प्रदान की। विद्यार्थियों को एचआईवी विषाणु और मानव में उसके जीवन चक्र संबंधी वीडियो फिल्म भी दिखाई गई। प्राचार्या प्रो. डॉ.(श्रीमती) अजय सरीन ने जुलॉजी विभाग को समुदायों में एड्स के फैलने संबंधी जागरूकता, इससे जुड़े कलंक व रूढि़वादिता को तोडऩे में पहल करने में बधाई दी। डॉ. सीमा मरवाहा, अध्यक्षा जोलोजी विभाग व डीन अकादमिक ने विद्यार्थियों को विचारोतेजक पोस्टर व स्लोगन राइटिंग के लिए सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन एड्सग्रस्त व्यक्तियों को इससे जुड़े कलंक से जूझने व उन्हें सम्मान देने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में श्रीमती दीपशिखा व श्रीमती सलोनी शर्मा ने, डॉ. जितेंद्र कुमार व श्री सुशील कुमार ने स्लोगन राइटिंग, डॉ. सिम्मी व डॉ. साक्षी ने भाषण व पीपीटी प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाई। डॉ. साक्षी वर्मा, श्री रवि कुमार व सुश्री दिव्या सारंगल इस आयोजन के संयोजक रहे। श्री आशीष चड्ढा ने ई-सर्टीफिकेट व ब्रोशर को डिजायन किया। श्री विधु वोहरा ने टैक्निकल सहायता व श्री सचिन ने प्रबंधन सहायता प्रदान कर अपना योगदान डाला।
प्राचार्या
More Stories
ज़ी पंजाबी के ‘स्पॉटलाइट विद मैंडी’ प्रोमो ने प्रशंसकों को किया उत्साहित!
एच.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं ने राज्य स्तरीय विप्रो अर्थीइन एजुकेटर प्रोग्राम में प्रथम स्थान प्राप्त किया
इनोसेंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाऊन के छात्रों का जे.ई.ई. मेन्स-1 (जनवरी-2025) में शानदार प्रदर्शन: एकमबीर ने हासिल किए 99.8 एनटीए स्कोर