![](https://primepunjab.com/home/wp-content/uploads/2023/08/10_06_2022-misdeed_victim_22790350-1-1024x576.jpg)
यूपी की राजधानी लखनऊ में एक अफसर की बेटी से चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म होने की खबर मिली है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी सत्यम, सुहैल और असलम ने साजिश रचकर वारदात को अंजाम दिया। पीडि़ता के मोबाइल फोन की बैटरी डिस्चार्ज हो गई थी। उसने चाय की दुकान पर काम करने वाले सत्यम को यह समस्या बताई तो उसने सामने खड़ी एंबुलेंस में मोबाइल चार्जिंग पर लगवा दिया। मोबाइल फोन चार्जिंग पर लगाने के बाद आरोपियों ने साजिशन एंबुलेंस को वहां से हटवा दिया था।पीडि़ता सत्यम को जानती थी, इसी का फायदा उसने उठाया। मोबाइल दिलाने के बहाने से सत्यम युवती को ई रिक्शा से आईटी चौराहे तक ले गया। इसके बाद आईटी चौराहे पर सुहैल और असलम कार लेकर पहुंचे। सत्यम ने ही युवती को कार में बैठाने की बात कही। वहां उसे मोबाइल दे दिया गया। इससे युवती को उन पर भरोसा हो गया। फिर आरोपियों ने उसे छोडऩे के बहाने कार में बैठा लिया।आरोपी आईटी चौराहे से सीधे निशातगंज पहुंचे जहां इन लोगों ने शराब, बीयर और गांजा खरीदा। फिर रास्ते में ही युवती को जबरदस्ती शराब, बीयर और गांजा पिला दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की थी।पीडि़त युवती के अनुसार कार असलम चल रहा था। पीछे की सीट पर सत्यम और सुहैल बैठे थे। दोनों ने उसे बीच में दबा रखा था। कालिका रेस्टोरेंट से खाना पैक कराने के बाद आरोपी गाड़ी बाराबंकी के सफेदाबाद की तरफ ले गए। युवती ने आरोपियों से कई बार छोड़ देने की मिन्नतें कीं, पर उन लोगों ने उसे चलती गाड़ी से फेंक देने की धमकी दी। सत्यम ने उसका मुंह दबा लिया और सुहैल ने दुष्कर्म किया। फिर असलम ने दुष्कर्म किया।पीडि़ता का कहना है कि इस दौरान सत्यम वीडियो बना रहा था। बाद में सत्यम ने भी युवती से दरिंदगी की। युवती वीडियो डिलीट करने के लिए गिड़गिड़ाती रही, पर सत्यम नहीं माना। वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो बनाए जाने की अब तक पुष्टि नहीं हुई है। आरोपियों के पास से मिले मोबाइल फोन फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं।
More Stories
अमेरिका से भारतीयों को डिपोर्ट करने का मामला: पंजाब पुलिस की विशेष जांच टीम ने ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई तेज़ की, दो और एफआईआर दर्ज; कुल संख्या हुई 10
कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ द्वारा श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश उत्सव पर लोगों को बधाई
पंजाब विधानसभा स्पीकर द्वारा श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश उत्सव पर प्रदेशवासियों को बधाई