पुलिस को एक नवजात बच्ची 31 दिसंबर को सोम नदी के किनारे से मिली थी। पुलिस की जांच में सामने आया कि किशोरी ने नवजात को जन्म देने के बाद लावारिस छोड़ दिया था। रणजीतपुर चौकी इंचार्ज रमन के मुताबिक, नाबालिग से बात की गई तो उसने बताया कि उसकी मां के साथ लिव इन में रहने वाले युवक ने उसके साथ रेप किया था। इसके अलावा उसके जीजा ने भी दुष्कर्म किया। जब वह गर्भवती हो गई तो आरोपियों ने इस बारे में किसी को न बताने की धमकी दी। इसके बाद जब उसने नवजात को जन्म दिया तो उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। दूसरी ओर पुलिस को सोमनदी के पास नवजात मिलने की कहानी बता दी। आरोपी मां के प्रेमी ने बच्ची को गोद लेने की भी बात कही, जिस पर पुलिस को शक हुआ। फिर जांच में आरोपियों की करतूत का खुलासा हुआ। पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी है। मामले की जांच चल रही है।
More Stories
ਐਮ.ਐਸ.ਪੀ. ਪੇਮੈਂਟ ਫਰੌਡ: ਪੰਜਾਬ ਪੁਲਿਸ ਦੇ ਸਾਈਬਰ ਕ੍ਰਾਈਮ ਡਿਵੀਜ਼ਨ ਵੱਲੋਂ ਅਨਾਜ ਖਰੀਦ ਪੋਰਟਲ ਨਾਲ ਛੇੜਛਾੜ ਦੇ ਦੋਸ਼ ਹੇਠ ਚਾਰ ਵਿਅਕਤੀ ਗ੍ਰਿਫਤਾਰ
1500 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गलाडा क्लर्क विजिलेंस ब्यूरो द्वारा काबू
50,000 रुपए रिश्वत लेने के आरोप में सहायक टाउन प्लानर और आर्किटेक्ट विजिलेंस ब्यूरो द्वारा काबू