
चंडीगढ़-
ऑल इंडिया पिंगलवाड़ा सोसायटी श्री अमृतसर की पल्सौरा, चंडीगढ़ शाखा में एक साल पहले पुलिस की मदद से पहुंची लापता महिला मरीज की याददाश्त वापस आने पर उसे उसके परिवार से मिलवा दिया है।
यह जानकारी साझा करते हुए पिंगलवाड़ा शाखा की प्रभारी बीबी रविंदर कौर ने बताया कि एक साल पहले जब यह लापता महिला मरीज पिंगलवाड़ा पहुंची थी तो वह कुछ नहीं बोलती थी और अपने बारे में भी कुछ नहीं बता पा रही थी। पालो नाम की इस मरीज का पिंगलवाड़ा में मानसिक विकार का इलाज किया गया और पिंगलवाड़ा के मेडिकल सोशल वर्कर हरपाल सिंह ने काउंसलिंग भी की, तब जा कर मरीज ने बताया कि उसका घर रोपड़ है। उपरांत उसके परिवार से संपर्क करने पर पता चला कि वह करीब एक साल से लापता थी। आज उसके भाई ने अपनी बहन पालो को पहचान लिया और उसे अपने साथ घर ले गया। पालो के परिवार ने मरीज को उपलब्ध कराए गए उपचार और देखभाल के लिए पिंगलवाड़ा को धन्यवाद दिया।
More Stories
jjjjjjjjjjjjjjjjjjjjj
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!