
जालन्धर देहात की पुलिस ने एक बडृी सफलता हासिल करते हुए मृतका गुरदासपुर निवासी शमा के मोबाइल के जरिए पुलिस आरोपी तक पहुंची थी। आरोपी शराब के नशे में लडक़ी के साथ दुष्कर्म करना चाहता था। वह नहीं मानी तो आरोपी ने उसकी हत्या कर दी। जालंधर देहात पुलिस ने युवती के कत्ल की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी मुखविंदर सिंह भुल्लर के आदेशों पर थाना लांबड़ा प्रभारी जितेंदर कुमार ने जांच के बाद आरोपी प्रिंस निवासी राजपूत नगर मॉडल हाउस को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी ने बताया कि 26 दिसंबर को कुलदीप सिंह सरपंच गांव तराड़ ने थाना लाबंड़ा के प्रभारी की टीम को सूचना दी थी कि गांव गद्दोवाली सडक़ के पास अज्ञात लडक़ी का शव मिला है। जांच में पता चला कि लडक़ी का गला राकर उसकी हत्या की गई है। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस जांच के दौरान मृतका की पहचान शमा निवासी ढल्लोंवाल डाकखाना दुर्गाबाद थाना कोटली, गुरदासपुर के तौर हुई थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया था। शमा के मोबाइल के जरिए पुलिस तकनीकी तरीके से आरोपी तक पहुंची और पुलिस ने आरोपी प्रिंस को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशे की हालत में था और लडक़ी से दुष्कर्म करना चाहता था। जब लडक़ी उसे धक्का देकर भागी तो उसने उसे आगे जाकर पकड़ लिया और उसका गला दबाकर उसे मार डाला। इसके बाद उसने लडक़ी के शव के साथ संबंध बनाएं। किसी को पता ना चले इसलिए शव को नाली में फेंक कर भाग गया। लेकिन पकड़ा ही गया।
More Stories
jjjjjjjjjjjjjjjjjjjjj
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!