यदि यह लक्षण नजर आए तो शराब पीना छोड़ दो डॉ अर्चिता महाजन

डॉ अर्चिता महाजन न्यूट्रिशन डाइटिशियन एवं चाइल्ड केयर होम्योपैथिक फार्मासिस्ट एवं ट्रेंड योगा टीचर नॉमिनेटेड फॉर पद्म भूषण राष्ट्रीय पुरस्कार ने बताया कि किडनी जब ठीक से काम नहीं कर पाती है, तो शरीर की कई प्रक्रियाएं सामान्य रूप से चलना बंद कर देती हैं और कई फंक्शन रुक जाते हैं। साथ ही रक्त भी पूरी तरह से साफ नहीं हो पाता है और इन्हीं कारणों से मरीज को दिनभर चक्कर आना, सुस्ती या नींद आने जैसे लक्षण होने लगते हैं।किडनी कमजोर होने पर पेशाब में कई बदलाव होने लगते हैं। …
किडनी की समस्या होने पर भूख कम लगती है।किडनी कमजोर होने पर पैरों में सूजन दिखने लगती है, वहीं कुछ लोगों के चेहरे पर आंखों के नीचे भी सूजन दिखती है।किडनी की समस्या में ब्लड प्रेशर बढ़ने लगता है।सांस फूलने की समस्या भी किडनी कमजोर होने का लक्षण है।क्योंकि किडनी हमारे पीठ के एक ऐसे हिस्से में होत…
[3:40 pm, 02/02/2024] Vishal Mahajan Batala: अत्यधिक थकान महसूस करना त्वचा में सूखापन और खुजली होना ठीक से नींद ना आना आंखों के आसपास सूजन होना बार-बार पेशाब लगना पेशाब से खून आना पेशाब से झाग आना