एच.एम.वी. की बीबीए सेमेस्टर-3 की छात्रा यूनिवर्सिटी में सेकेंड
1 year ago
Jalandhar-Manvir Singh Walia
हंसराज महिला महाविद्यालय की बीबीए सेमेस्टर-3 की छात्रा तनीषा ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में दूसरा स्थान हासिल करके कालेज का नाम रोशन किया है। तनीषा ने 350 में से 284 अंक हासिल किए। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने तनीषा को इस प्राप्ति हेतु बधाई दी व उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने विभागाध्यक्षा श्रीमती मीनू कोहली व फैकल्टी सदस्यों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। इस अवसर पर श्रीमती कनिका शर्मा भी उपस्थित थी।
More Stories
jjjjjjjjjjjjjjjjjjjjj
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!