शुक्रवार को 6 नामांकन हुए दाख़िल

Jalandhar-Manvir Singh Walia

लोक सभा हलका 04 जालंधर लोक सभा आम चुनाव के लिए शुक्रवार को 6 नामांकन दाख़िल हुए, जिनमें बहुजन समाज पार्टी से बलविंदर कुमार, भारतीय जनता पार्टी से सुशील कुमार, शिरोमणी अकाली दल से मोहिंदर सिंह के.पी. और इंडियन नैशनल कांग्रेस से चरणजीत सिंह चन्नी ने नामांकन पत्र दाख़िल किया। जबकि मनजीत कुमारी ने बहुजन समाज पार्टी और सुनीता ने भारतीय जनता पार्टी की तरफ से कवरिंग उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भरा।

ज़िला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिशनर डा. हिमांशु अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि लोक सभा हलका जालंधर के लिए 14 मई तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र दाख़िल किए जा सकते है। उन्होंने बताया कि नामांकनों की पड़ताल 15 मई को होगी और नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख़ 17 मई है।

उन्होंने आगे बताया कि 11 और 12 मई दिन शनिवार एंव रविवार को नामांकन पत्र दाख़िल नहीं करवाए जा सकेंगे। उम्मीदवार सहित केवल 5 व्यक्ति ही नामांकन के लिए ज़िला प्रशासकीय कंप्लैक्स में डिप्टी कमिश्नर के कोर्ट रूम में आ सकते है।
[10:19 am, 11/5/2024] +91 97800 33132: Office of DPRO 10 मई

लोक सभा हलका 04 जालंधर (अ.ज.) लोक सभा आम चुनाव के लिए शुक्रवार को 6 नामांकन दाख़िल हुए, जिनमें बहुजन समाज पार्टी से बलविंदर कुमार, भारतीय जनता पार्टी से सुशील कुमार, शिरोमणी अकाली दल से मोहिंदर सिंह के.पी. और इंडियन नैशनल कांग्रेस से चरणजीत सिंह चन्नी ने नामांकन पत्र दाख़िल किया। जबकि मनजीत कुमारी ने बहुजन समाज पार्टी और सुनीता ने भारतीय जनता पार्टी की तरफ से कवरिंग उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भरा।

ज़िला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिशनर डा. हिमांशु अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि लोक सभा हलका जालंधर के लिए 14 मई तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र दाख़िल किए जा सकते है। उन्होंने बताया कि नामांकनों की पड़ताल 15 मई को होगी और नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख़ 17 मई है।

उन्होंने आगे बताया कि 11 और 12 मई दिन शनिवार एंव रविवार को नामांकन पत्र दाख़िल नहीं करवाए जा सकेंगे। उम्मीदवार सहित केवल 5 व्यक्ति ही नामांकन के लिए ज़िला प्रशासकीय कंप्लैक्स में डिप्टी कमिश्नर के कोर्ट रूम में आ सकते है।
[10:19 am, 11/5/2024] +91 97800 33132: Office of DPRO