विद्यार्थियों ने ‘फ्लैश मोब’ के द्वारा मतदान का दिया संदेश
10 months ago
फिल्लौर और शाहकोट में गिद्दा एंव नृत्य किया पेश
जालंधर, 22 मई Manvir Singh Walia
जालंधर लोक सभा चुनाव दौरान अधिक से अधिक वोटरों को मताधिकार प्रति प्रेरित करने के लिए ज़िला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर डा.हिमांशु अग्रवाल के दिशा- निर्देशों पर ज़िला प्रशासन के जागरूकता अभियान अधीन आज विधान सभा हलका फिल्लौर और शाहकोट में ‘फ्लैश मोब’ गतिविधि द्वारा मतदाताओं को 1 जून को मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए जागरूक किया गया।
स्वीप प्रोग्राम अधीन इस गतिविधि में स्कूलों के विद्यार्थियों ने गिद्दे की पेशकारी और अलग- अलग गीतों पर नृत्य कर वोटरों का ध्यान आकर्षित किया और उनको मताधिकार के लिए प्रेरित किया।
फिल्लौर में स्वीप टीम द्वारा सरकारी कन्या सीनियर सकैंडरी स्कूल फिल्लौर नज़दीक ‘फ्लैश मोब’ गतिविधि करवाई गई, जिसमें स्कूल की छात्राओं ने गिद्दा और बोलिया से मतदाताओं को वोट डालने का संदेश दिया।
इस दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी-कम-उप मंडल मैजिस्ट्रेट फिल्लौर अमनपाल सिंह ने विशेष तौर पर वोटरों को लोकतंत्र की मज़बूती के लिए 1 जून को वोट डालने की अपील की।
इसी तरह सहायक रिटर्निंग अधिकारी-कम-उप मंडल मैजिस्ट्रेट शाहकोट ऋषभ बांसल के आदेशों पर स्टेट पब्लिक स्कूल शाहकोट के सहयोग केकरवाई गतिविधि दौरान स्कूल के विद्यार्थियों ने अलग- अलग गीतों पर नृत्य पेश किया और वोटरों को अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने का नारा दिया।
More Stories
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!
कंधारी का नया गाना “9 आउटटा 10” रिलीज़ हुआ – सुनने के लिए तैयार हो जाइए!