मजदूर की दर्दनाक मौत: कंपनी की भट्टी में गिरने से हुआ हादसा, मजदूरों में मचा हडक़ंप

रेवाड़ी-प्राइम पंजाब
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जिला लखनऊ निवासी बावल के सेक्टर-5 स्थित एक कंपनी में कार्य करता था। वीरवार को वह नाइट शिफ्ट में कार्य कर रहा था। रात को रोबेट की टक्कर लगने से बॉयलर में गिर गया। हादसे के बाद कंपनी में हडक़ंप मच गया।
रेवाड़ी से एक बड़ी खबर मिली है। रेवाड़ी के बावल के औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर-5 में स्थित एक कंपनी की भट्टी में गिरने से वीरवार रात को एक श्रमिक की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के बाद कसौला थानापुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला लखऩऊ निवासी महिताब पुत्र आफताब के तौर पर हुई है।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जिला लखनऊ निवासी बावल के सेक्टर-5 स्थित एक कंपनी में कार्य करता था। वीरवार को वह नाइट शिफ्ट में कार्य कर रहा था। रात को रोबेट की टक्कर लगने से बॉयलर में गिर गया। हादसे के बाद कंपनी में हडक़ंप मच गया। आसपास के श्रमिकों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपट तेज होने के कारण उसे बचा नहीं पाए। इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी।
पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन उसे अंदर नहीं जाने दिया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने कंपनी के अंदर प्रवेश किया। पुलिस ने श्रमिक के शव को बरामद कर कब्जे में लेकर बावल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं श्रमिक संगठनों में इस घटना को लेकर रोष है।