
शुगर फैमिली हिस्ट्री में है तो आज ही सिगरेट छोड़ दें डॉ अर्चिता महाजनडॉ अर्चिता महाजन न्यूट्रिशन डाइटिशियन एवं चाइल्ड केयर होम्योपैथिक फार्मासिस्ट एवं ट्रेंड योगा टीचर ने बताया कि एक नई स्टडी के अनुसार जिनकी फैमिली हिस्ट्री में शुगर पेशेंट है उनको तुरंत प्रभाव से सिगरेट का मोह छोड़ देना चाहिए। क्योंकि यह तो कंफर्म हो चुका है की डायबिटीज जींस के थ्रू बच्चों में आती है। और अभी इस नई स्टडी ने यह साबित कर दिया है कि जिनकी फैमिली हिस्ट्री शुगर पेशेंट की है सिगरेट पीने से डायबिटीज होने का रिस्क 38% बड़ जाता है।
जिन लोगों को डायबिटीज है, और वे धूम्रपान और तम्बाकू आदि चीजों का सेवन करते हैं तो उन्हें हृदय संबंधित बीमारियों का खतरा काफी ज्यादा होता है. इससे हार्ट अटैक का खतरा अधिक बढ़ जाता है
धूम्रपान करने वाले डायबिटीज के मरीजों में दिल से जुड़ी समस्या, गुर्दे की बीमारी, आंखों की शिकायत भी हो सकती है.
अमेरिकन जर्नल ऑफ मेडिसिन एंड डायबिटीज द्वारा प्रकाशित रिसर्च के अनुसार डायबिटीज की स्थिति में स्मोकिंग करने से ग्लूकोस इनटोलरेंस और इंपेयर्ड फास्टिंग ग्लूकोस की संभावना बढ़ जाती है। वहीं यूरिन में प्रोटीन की मात्रा बढ़ सकती है। जिस वजह से नर्व आसानी से डैमेज हो सकते हैं। साथ ही साथ डायबिटीज के मरीजों में घाव भरने की प्रक्रिया धीमी हो जाती है।
डॉ अर्चिता महाजन न्यूट्रिशन डाइटिशन ट्रेंड योगा टीचर एंड होम्योपैथी फार्मासिस्ट नॉमिनेटेड फॉर नेशनल यूथ अवार्ड एंड पदम भूषण 946381900
More Stories
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!
कंधारी का नया गाना “9 आउटटा 10” रिलीज़ हुआ – सुनने के लिए तैयार हो जाइए!