![](https://primepunjab.com/home/wp-content/uploads/2023/12/Archita-4.jpg)
जालन्धर-मनवीर सिंह वालिया
डॉ अर्चिता महाजन न्यूट्रिशन डाइटिशियन एवं चाइल्ड केयर होम्योपैथिक फार्मासिस्ट एवं ट्रेंड योगा टीचर नॉमिनेटेड फॉर पद्म भूषण राष्ट्रीय पुरस्कार ने बताया कि स्मोकिंग सिर्फ आपको नहीं आपकी आने वाली पीढ़ी को भी गंजा कर सकती है। क्योंकि गंजापन जेनेटिक्स हो जाता है।सिगरेट में मौजूद टॉक्सिन्स स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को कम कर सकते हैं, जिससे हेयर फॉलिकल्स तक महत्वपूर्ण पोषक तत्वों और ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाते। इससे बाल कमजोर हो सकते हैं और समय के साथ बालों का झड़ना भी शुरू हो जाता हैधूम्रपान से वाहिकासंकीर्णन, डीएनए एडक्ट्स के निर्माण, बालों के रोम को मुक्त कणों से क्षति, बुढ़ापा बढ़ने और हार्मोनल प्रभाव के कारण बाल झड़ने लगते हैंनेशनल सेंटर फोर बायो टैक्नोलॉजी इन्फोर्मेशन के एक अध्ययन के अनुसार , बालों के झड़ने की प्रवृत्ति दोनों तरफ के परिवार से विरासत में मिल सकती है। हम अपने माता-पिता से न केवल हेयर फॉल पैटर्न कैरी करते हैं, बल्कि डीएचटी या डायहाइड्रोटेस्टोस्टेरोन- जो बालों के रोम को पतला बनाता है और गंजापन के लिए जिम्मेदार होता है, वह भी कैरी करते हैं।अमेरिकन हेयर एसोसिएशन लॉस के अनुसार, पुरुषों में 95 प्रतिशत बालों का झड़ना एंड्रोजनेटिक एलोपेसिया के कारण होता है।इस विरासत में मिला गुण जो लोगों को बाल की अल्पायु रेखा और सजीव वनस्पति का कारण बनता है, डायहाइड्रोटेस्टोस्टेरोन (डीटी) नामक टेस्टोस्टेरोन के उपोत्पाद के प्रति आनुवंशिक आनुवंशिकता का कारण होता है।बच्चे को X क्रोमोजोम उसकी मां से मिलता है इसलिए मां के X क्रोमोजोम में नाना के जीन्स भी मौजूद होते हैं और यही कारण है कि कोई पुरुष भविष्य में गंजा होगा या नही वो उसके नाना से पता चल जाएगा क्योंकि उसमें उसके नाना के जीन्स भी हैं। बच्चे में जो Y क्रोमोजोम है वो उसे उसके पिता से मिला है इसलिए पिता के Yक्रोमोजोम में दादा के जीन्स भी मौजूद होते हैं और यही कारण है कि कोई पुरुष भविष्य में गंजा होगा या नही वो उसके दादा से पता चल जाएगा क्योंकि उसमें उसके दादा के जीन्स भी हैं
More Stories
अमेरिका से भारतीयों को डिपोर्ट करने का मामला: पंजाब पुलिस की विशेष जांच टीम ने ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई तेज़ की, दो और एफआईआर दर्ज; कुल संख्या हुई 10
कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ द्वारा श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश उत्सव पर लोगों को बधाई
पंजाब विधानसभा स्पीकर द्वारा श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश उत्सव पर प्रदेशवासियों को बधाई