वोटर जागरूकता के लिए हलका शाहकोट के रैस्टोरैंट, मिठाई, बेकरी और खाने- पीने वाली दुकानों के मालिक/ प्रबंधक भी आगे आए

जालन्धर-मनवीर सिंह वालिया

1 जून को वोट डालने के बाद उंगली पर निशान दिखा कर वोटरों को सामान पर 5 से 25 प्रतिशत तक छूट देने का ऐलान

ब्लाक शाहकोट और लोहियाँ ख़ास की मुनियारी की दुकानों पर भी वोटर प्राप्त कर सकते है छूट

शाहकोट / जलंधर, 29 अप्रैल:
लोक सभा मतदान- 2024 दौरान अधिक से अधिक वोटरों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ज़िला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे वोटर जागरूकता अभियान में विधान सभा हलका शाहकोट के रैस्टोरैंट, मिठाई, बेकरी और अन्य खाने- पीने वाली दुकानों के मालिकों/ प्रबंधकों ने भी योगदान देने का ऐलान किया है।

हलका शाहकोट के इन रैस्टोरैंट, मिठाई, बेकरी और अन्य खाने- पीने वाली दुकानों के मालिकों ने स्वै- इच्छा के साथ वोटरों को 1 जून को वोट डालने के बाद उंगली पर निशान दिखा कर ख़रीदे जाने वाले सामान पर 5 से 25 प्रतिशत तक छूट देने का फ़ैसला किया है।

ज़िला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर डा.हिमांशु अग्रवाल ने वोटर जागरूकता अभियान के साथ जुड़ने पर इन रैस्टोरैंट, स्वीट शाप और अन्य खाने- पीने वाली दुकानों के मालिकों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यह प्रयास मतदान में वोटरों की सक्रिय भागीदारी को यकीनी बनाने में सहायक होगा। इससे विशेषकर युवा वोटर अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करने के लिए उत्साहित होंगे।